समाज सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य सिंगापुर रोटरी का योगदान सराहनीय - अवधेश प्रताप सिंह
समाज सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य सिंगापुर रोटरी का योगदान सराहनीय - अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव,मध्य प्रदेश विधान सभा। सद्भावना राजदूत सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश प्रताप सिंह ने उद्बोधन में कहा कि समाज से जो कुछ हमें मिला उससे जरूरतमंदों की सेवा कर वापस लौटाना जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।कोविड-19 महामारी के समय सिंगापुर रोटरी क्लब ने डॉक्टर शारूल हमीद के नेतृत्व में सोनकच्छ रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में टॉयलेट व्यवस्था तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए किए गए कार्य सराहनीय हैं। उक्त उद्गार अवधेश प्रताप सिंह ने सिंगापुर से सोनकच्छ में सेवा प्रकल्पों के अवलोकन के लिए आये दल के सदस्यों रोटेरियन डॉक्टर शारुल हामिद, मिशेल हमीद रोटेरियन तपन राव, प्रभा राव, रोटेरियन पीटर ब्रॉक, तान्यार एवं डॉक्टर चान का सद्भावना के राजदूत के रूप में सम्मान करते हुए व्यक्त किये। इसके उपरांत सिंगापुर के सद्भावना व समाजसेवी दल के सदस्यों ने प्रमुख सचिव, विधानसभा से भेंट कर भवन का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर रोटरी मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जाकिर हुसैन, रोटेरियन सत्यनारायण लाठी, क्लब अध्यक्ष दिनेश कारपेंटर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सोनकच्छ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास से बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन आशीष गोटिया ने किया।