जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी खुद को सच्चा हिंदुस्तानी बताकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है.

वायरल वीडियो में नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी अनवर जमील नाम का एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की जाने लगी. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. फिर पुलिस आरोपी अनवर जमील के घर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया.

खुद को बताया सच्चा हिंदुस्तानी
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अनवर जमील का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उसने बताया कि चार-पांच महीने पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान हंसी मजाक में उसके एक दोस्त आकाश चौधरी ने उसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के लिए कहा था. तभी उसने यह नारा लगाया था. आरोपी का कहना है कि वह सच्चा हिंदुस्तानी है और उसका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. उसका दोस्त आकाश चौधरी लगातार इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था और उसने कल इस वीडियो को वायरल भी कर दिया. आरोपी खुद को देशभक्त बता रहा है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाता हुआ नजर आ रहा है.

पुलिस ने अनवर को हिरासत में लिया
मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. इस वीडियो का थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संज्ञान लिया है. वीडियो में नारा लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, जिसका नाम अनवर जमील है और वह अंसारी रोड थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.