नई दिल्ली । उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों की सुरक्षा के लिए पूरे देश दुआ कर रहा है। किंतु इस मुद्दे को लेकर सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उत्तरकाशी टनल हादसे के लिए उत्तराखंड सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने अपने एक बयान में कहा कि 12 नवंबर से इस टनल में 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों के लिए मैं मंगलकामना करता हूं। उत्तराखंड सरकार को इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इतना बड़ा हादसा पहले स्थान पर क्यों हुआ? उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि मिट्टी की जांच किए बिना कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट कैसे चल रहा था? दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह संयोग की बात है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं,क्योंकि उन्हें वहां रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान मिल गया है। उन्होंने पूछा कि कैसे बिना मिट्टी की जांच किए और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसेस का पालन किए यह कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट चल रहा था? इसके साथ ही उन्होंने यह मांग रखी कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार को सलाह देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और भी ज्यादा सचेत होने की जरूरत है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, यह सब आधारभूत चीजे हैं।