सरकार व हितग्राही के बीच कोई दलाल, कोई बिचौलियां नहीं हैं,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया

बुरहानपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले दस वर्षों में देश की दिशा और दशा बदलने का कार्य किया है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिए कोई योजनाएं नहीं चलाई  जाती थीं, विकास के जो कुछ कार्य किए भी जाते थे, वे भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस नेता स्व. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते एक सभा में कहा था कि मैं दिल्ली से एक रूपए गरीबों के लिए भेजता हूं तो गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं, बाकी 85 पैसे भ्रष्टाचारियों और बिचौलियांं के पास चले जाते हैं। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में सरकार और हितग्राही के बीच न तो कोई  दलाल है और न ही बिचौलिया। यह बात मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने खंडवा जिले के नेपानगर विधानसभा के ग्राम डोईफोड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता सम्मलेन को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, सुमित्रा कास्डेकर, विधायक सुश्री मंजू दादू, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, लोकसभा प्रभारी कल्याण अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।
श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता नहीं बता सकता कि उसकी सरकार ने  कौन से काम किए। देश की दशा और दिशा दोनों बदलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। पूरे हिन्दुस्तान में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। मेडिकल कॉलेज, सरकारी कॉलेज, गांव की एक एक गली में सीमेंट के रोड हैं। गरीब के लिए योजनाएं बनाई। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस परिकल्पना को अगर किसी ने पूरा किया है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। यह चुनाव केवल सांसद चुनने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मैं क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि 50 हजार से अधिक की लीड दिलाकर बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल को पांच लाख वोटों से विजयी बनाएं।
कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति आदर व सम्मान है: उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा भाजपा की नींव में वह जनसंघ के कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने साइकिल से शुरूआत की थी, संघर्ष किया था। जनसंघ का काम भूखे, प्यासे रहकर किया। तब कोई गांव में खाना खिलाएगा यह भी निश्चित नहीं था। कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति आदर व सम्मान रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो भी बोल रहे हैं यह उनकी बौखलाहट है। विचलित हो रहे हैं। जो हिन्दुस्तान में अपार उत्साह दिख रहा है भारतीय जनता पार्टी के प्रति, जो अटूट विश्वास दिख रहा है मोदी जी के प्रति, जो भरोसा दिख रहा है, उससे विचलित हो रहे हैं। हजारों कांग्रेस के नेता जिनकी पूरी उम्र कांग्रेस में हो गई वह भी कांग्रेस छोड़कर आ रहे है। इस अवसर पर लोक सभा सह प्रभारी श्री दिलीप श्रॉफ, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, लोकसभा विस्तारक श्री उज्जवल जोशी, श्री प्रदीप जाधव, श्री मनोज टंडन, जिला महामंत्री श्री सुभान सिंह चौहान, श्री राहुल जाधव, श्री चिंतामन महाजन, श्री राजू शिवहरे, श्री राजेश चौहान, सुश्री मधु चौहान सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय जाधव ने किया।

आशीष अग्रवाल/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : Pradesh media/ mp1news Bhopal