भोपाल ।  जिले की ग्राम पंचायतों में शासकीय स्कूलों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर विद्यार्थी तो समय पर पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक लेटलतीफ ही पहुंच रहे हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई पिछड़ती जा रही है। जब जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने सोमवार को दोपहर तीन बजे फंदा की ग्राम पंचायत कलखेड़ा के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया तो कुछ ऐसे ही हालात नजर आए। यहां शिक्षक को अनुपस्थित पाकर वह नाराज हो गए और उन्होंने उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार फंदा की ग्राम पंचायत कलखेड़ा के शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल का शिक्षा समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने औचक निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि विज्ञान विषय की शिक्षिका वृंदा शर्मा एक महीने से अधिक समय से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं। स्कूल में 130 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिनका भविष्य अंधकार में है। उपाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल में आठ शिक्षक पढ़ाने के लिए आते हैं, जब उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसमें से एक शिक्षिका वृंदा शर्मा अनुपस्थित थी। शाला प्रभारी संदीप भार्गव से पूछताछ की तो बताया कि शिक्षिका कहां हैं, कोई जानकारी नहीं है। इस पर उपाध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर शिक्षिका पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।