प्रत्येक नागरिक को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाएंगे : कृषि मंत्री पटेल
वार्ड चौपाल में सुनी समस्याएँ
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हरदा जिले के नगरीय निकायों में वार्ड चौपाल की जा रही है।
मंत्री पटेल ने शनिवार को हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 1, 8 और 16 में आयोजित चौपाल में नागरिकों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने वार्ड चौपाल आयोजन के लिए कलेक्टर ऋषि गर्ग और जिला प्रशासन की टीम की सराहना की और टीम को बधाई दी।
कृषि मंत्री पटेल ने विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री आर.के. अग्रवाल को बिजली बिल सुधार संबंधी आवेदन के निराकरण के लिये रविवार से ही प्रत्येक वार्ड में विद्युत बिलों के सुधार के लिए शिविर लगाने और नागरिकों को वास्तविक खपत आधारित बिजली के बिल देने के निर्देश दिये।
वार्ड चौपाल में कुल 65 आवेदन मौके पर ही निराकृत
कलेक्टर गर्ग ने बताया कि वार्ड चौपाल में तीन वार्ड के कुल 92 नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 65 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। चौपाल में संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बालिका समृद्धि योजना, सामाजिक न्याय, बिजली, नगरीय निकाय, आयुष्मान कार्ड, पात्रता पर्ची संबंधी आवेदनों का निराकरण किया गया।
बृजेन्द्र शर्मा/अलूने