राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि विकास यात्रा में खुल रहे गाँव-गाँव विकास के द्वार
फरवरी 22, संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में विकास यात्रा के 18 वें दिन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान गाँव-गाँव विकास के द्वार खुल रहे है। साथ ही ग्रामों में विकास के लिए अनेकों सौगातें प्रदान की जा रही है। राज्य मंत्री यादव विधानसभा क्षेत्र मुंगावली के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा में शामिल होकर स्थानीय निवासियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे थे। राज्य मंत्री जल कलश यात्रा में शामिल हुए एवं पौध-रोपण भी किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को जल-संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। साथ ही जल-संरक्षण प्रतियोगिता के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के निर्देश दिए। राज्य मंत्री यादव ने ग्राम अर्रोन में 43 लाख 80 हज़ार रूपये की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास एवं ई-पंचायत कक्ष का शुभारंभ किया।
अंकुश मिश्रा