विकास यात्रा को मिल रहा जनता का अपार समर्थन मंत्री सिलावट
मंत्री सिलावट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराया और किया करोड़ों के विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन विकास यात्रा को मिल रहा जनता का अपार समर्थन
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को विकास यात्रा के अंतर्गत इंदौर की विधानसभा सांवेर के ग्राम लसुड़ियापरमार में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराया। इसके साथ ही हितग्राहियों को नये आवास की शुभकामनाएं भी दी।
विकास यात्रा में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को जो सौगातें दी है उनके परिणामस्वरूप आज हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में निरन्तर उन्नति कर रहा है और एक समृद्ध व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य सिर्फ़ विकास है। प्रदेश की जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही इस विकास यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विधानसभा सांवेर के ग्राम राहुखेड़ी और लसुड़ियापरमार में 1 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी क्रम में ग्राम बरोदाअर्जुन में लगभग 12 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।ग्राम व्यासखेड़ी, मेलकलमा व मण्डलावदा में लगभग 40 लाख, बुढ़ीबरलाई में 30 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। मंत्री सिलावट ने विकास यात्रा में ग्रामवासियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश भी दिये। अरुण राठौर