रायसेन/हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजना का लाभ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
फरवरी20, विकास यात्रा का16वाँ दिन,संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजना का लाभ 4 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी सोमवार को रायसेन जिले के ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान जन-संवाद कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में 4 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम सकतपुर में 2 करोड़ 71 लाख 13 हजार, बेलना महलपुर में 35 लाख, हिनौतिया महलपुर में 88 लाख 99 हजार और आमखेड़ा में 49 लाख 14 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये।
महेश दुबे