झीलों की नगरी भोपाल में यू एस ए से पधार रही बीके कुसुम बहन जी द्वारा 'जो चाहोगे वह पाओगे' विषय पर विशेष कार्यक्रम बीके अवधेश बहन जी
ईश्वरीय निमंत्रण राजयोग भवन भोपाल की मुख्य प्रशासिका बीके अवधेश बहन जी ने बीके कुसुम (यू एस ए) का परिचय देते हुए बताया कि- बीके कुसुम ने 1988 में नैरोबी केन्या से ईश्वरी ज्ञान प्राप्त किया तथा 1996 से बाबा की नियमित छात्र हैं,बीके कुसुम बहन लौकिक में एक बड़ी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थी तथा आपके युगल की एक साल्ट प्रोसेसिंग फैक्ट्री थी। सन 2001 से सभी जगहों से छुट्टी ले बीके कुसुम बहन जी ने ईश्वरीय सेवाओं का कार्य प्रारंभ किया अभी वर्तमान में आप यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रह रही है और बाबा की सेवा में निरंतर लगी हुई है आप विशेष रुप से माइंड मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट की क्लासेस कराते हैं योग के प्रयोग सीखकर औरों को भी सिखाने की नियमित बने हुए हैं। भारत के अलावा अमेरिका लंदन और अफ्रीका में भी आपने जगह जगह जाकर ईश्वरी सेवा में चार चांद लगाए हैं। आपको बाबा ने विशेष रुप से कहीं शारीरिक बीमारियों को मनोबल की शक्ति द्वारा ठीक करने का एक अच्छा अनुभवी वक्ता बनाया है। आप विशेष रूप से दो विषयों पर परिचर्चा करती हैं। १.बिजनेस और जॉब में प्रगति करने की चाबी जिससे होगी धन की बारिश २.जो चाहोगे वही पाओगे बस यूनिवर्स की एनर्जी का उपयोग करना सीख लो। मुख्य प्रशासिका राजयोग भवन भोपाल राजयोगिनी अवधेश बहन जी ने कहा की ऐसी महान हस्ती का हम सभी ह्रदय से भारत के ह्रदय स्थल झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत करते हैं साथ ही आप सभी भाई बहनों अधिक से अधिक मात्रा में पधार कर कार्यक्रम का लाभ लीजिए और अपना जीवन सफल बनाइए।संपर्क:-9131513524, 7828880341 पत्रकार इंजी. बीके नरेश भोपाल