भोपाल।  डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल झाबुआ के थाना रानापुर के अंतर्गत अगेरा गाँव से रात्रि में चिकित्सा वाहन के व्यस्त होने से प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनो को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112/100 सेवा ने महिला को अस्पताल पहुँचाया
जिला झाबुआ के थाना रानापुर के अंतर्गत अगेरा गाँव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को रात्रि 02:36 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल झाबुआ जिले के रानापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक विजय अमलयार पायलेट बलवंत मेढ़ा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 26 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, महिला के परिजन ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल महिला को परिजन के साथ शासकीय अस्पताल रानापुर पहुँचाया गया । परिजन ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया
(2)
शिवपुरी के थाना कोलारस के अंतर्गत घुटारी गाँव के पास सुनसान क्षेत्र में रात्रि में मुंबई से कानपुर जा रहे परिवार की कार हुई खराब, डायल-112/100 स्टाफ ने की परिवार की मदद, स्टाफ ने परिवार के सदस्यो को डायल-100 एफ़आरवी से कोलारस पहुँचाया और होटल में उनके रुकने की व्यवस्था करवाई
जिला शिवपुरी के थाना कोलारस के अंतर्गत घुटारी गाँव के पास कॉलर की कार खराब होगयी है, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-11-2023 को रात्रि 10:51 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील शर्मा पायलेट मोनु शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मुंबई से कानपुर जा रहे परिवार की कार मध्य रात्रि में सुनसान क्षेत्र में खराब हो गयी थी, आसपास के कोई मदद नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल 100 स्टाफ ने परिवार के सदस्यो को एफ आर व्ही वाहन से कोलारस लेकर आये एवं होटल में उनके रुकने की व्यवस्था करवाई गयी । परिवार के सभी सदस्यो द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।
(3)
सागर के थाना रेहली के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में प्रातः 04:22 बजे 09 वर्षीय बालिका का हुआ स्वास्थ्य खराब,  डायल-112/100 सेवा ने बालिका को परिजन के साथ अस्पताल पहुँचाया
जिला सागर के थाना रेहली के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में कॉलर की बेटी का स्वास्थ्य खराब हो गया है,  पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को प्रातः 04:22 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के रेहली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक संतोष पटेल पायलेट राम नरेश तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 09 वर्षीय बालिका का स्वास्थ्य खराब हो गया था । बालिका की माँ ने डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा बालिका को परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहली पहुँचाया गया 
(4) 
मंदसौर के थाना शामगढ़ के अंतर्गत बडिया उंचा गाँव में रात्रि में 40 वर्षीय व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य खराब,  डायल-112/100 सेवा ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया
जिला मंदसौर के थाना शामगढ़ के अंतर्गत बडिया उंचा गाँव में कॉलर का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को रात्रि 12:42 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह बघेल पायलेट बाल कृष्ण श्री वास्तव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हे पेट में दर्द हो रहा था । डायल-112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ पहुँचाया गया ।