एम.पी. ट्रांसको ने इस दिशा में बढ़ाया पहला कदम,ऊर्जा मंत्री तोमर ने दी बधाई।

एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने नवाचार करते हुये प्रदेश के कुछ चुनिन्दा 132 के.व्ही. ए.आई.एस (एक्सट्रा हाई टेंशन एयर इंसूलेटेड स्विच गेयर सबस्टेशनों) को रिमोट से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि एम.पी. ट्रांसको के जबलपुर स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन माढ़ोताल को रिमोट से नियंत्रण और संचालित किये जाने के कार्य का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर और अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने इस सफलता के लिए एम पी ट्रांसको को बधाई दी है।

श्री तोमर ने बताया कि यह प्रदेश का पहला ऐसा पुराना ए.आई.एस (एयर इंसूलेटेड स्विच गेयर) सबस्टेशन है जिसे मानवरहित आपरेशन करने की तकनीक के तहत रिमोट (नजदीक के 220 के व्ही सबस्टेशन जबलपुर) से नियंत्रित और संचालित किया जायेगा। इस माह सेवानिवृत्त हो रहे अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस. व्ही. वझे ने 220 के. व्ही. सबस्टेशन जबलपुर से रिमोट आपरेशन का पहला क्लिक किया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश के तीन पुराने सबस्टेशनों को रिमोट (मानव रहित सबस्टेशन) से संचालित करने का कार्य प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है। जबलपुर ऐसा पहला सबस्टेशन है जहां इस प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। अन्य सबस्टेशनों में भोपाल का 132 के.व्ही. सबस्टेशन अयोध्या नगर और इंदौर में 132 के.व्ही. सत्यसांई सबस्टेशन शामिल हैं। इन्हें मानवरहित आपरेशन (रिमोट) से संचालित करने का कार्य प्रगति पर है।

एस.ए.एस. (सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम) के इन सब स्टेशनों को एम.पी. ट्रांसको में नई टेक्नालॉजी के एडॉप्शन के तहत बनाया गया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से जहां फाल्ट एनॉलिसिस शीघ्रता से हो सकेगा वहीं रिस्टोरेशन टाईम में भी कमी आयेगी।

इनहाउस डेवलप तकनीक ने किया काम आसान

रिमोट ऑपरेशन के लिये एम.पी. ट्रांसको के ओ.पी.जी.डब्ल्यू (फायबर आप्टिक ग्राउंड वायर) सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। यह फाइबर आप्टिक नेटवर्क सिस्टम एम.पी. ट्रांसको द्वारा इनहाउस डेवलप किया गया है। एच.एम.आई. (ह्यूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक के सहारे सबस्टेशन में रिमोट ऑपरेशन करने में सफलता हासिल हो सकी है।

एम. पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री प्रवीण कुमार गार्गव और अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मनीष खरे ने इस इनहाउस नवाचार की रुपरेखा तैयार करने और क्रियान्वयन करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

 राजेश पाण्डेय/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal