चेन्नई । तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर में एक ऐसा जीव देखने को मिला जिस देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौसम में सांपों को अपने बिलों से बाहर निकलते हुए देखा होगा लेकिन कोयम्बटूर में एक ऐसा विचित्र सांप देखने को मिला कि जिसे देख लोग भी हैरान है। दरअसल, वहां एक सफेद कोबरा देखने को मिला। यह कोबरा देखने में अत्यधिक दुर्लभ है। 
बता दें कि सफेद कोबरा को वैज्ञानिक भाषा में अल्बीनो कोबरा कहते हैं। कोयम्बटूर में यह सफेद कोबरा 3 मई 2023 को देखा गया था। जिसके बाद वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजरवेशन ट्रस्ट के एक्सपर्ट्स ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। कोबरे की लंबाई करीब 5 फीट थी और यह चार बड़े सांपों की प्रजातियों में से एक है। इसके काटने से ज्यादातर लोग जिंदा नहीं बच पाते। सांप का सफेद रंग का होना एक जेनेटिक स्थिति है, जिसमें त्वचा में मिलेनिन नहीं बनता। इस सांप की त्वचा सूरज की रोशनी बर्दाश्त नहीं कर पाती।