बरगवां में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां कर रहींं मशक्कत
कटनी । माधव नगर के बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई। संचालक ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। दो घंटे से अधिक समय से नगर निगम कटनी सहित आर्डिनेंस फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित नगर निगम का अमला और माधवनगर पुलिस मौजूद है। लगातार बढ़ रही आग के कारण आसपास की सतनाम पॉलिमर्स गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री और मिलों के संचालकों में भी दहशत है।
गार्ड ने दी धुआं उठता देखकर संचालक को सूचना
बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में सतनाम पॉलिमर्स गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह 7 बजे बाहर तैनात गार्ड ने धुआं उठता देखकर संचालक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को जानकारी देने के साथ आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ रही थी। जिसके बाद निगम पांच गाडि़यों के साथ आर्डिनेंस की दमकल भी बुलाई गई है। दमकल वाहन लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अंदर प्लास्टिक सामग्री होने से आग घटने की जगह बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान अंदर कोई भी नही था। आग लगने का कारण अभी पता नही चल सका है। आग के कारण आसपास की फैक्ट्री के मालिकों में भी दहशत बनी हुई है।