छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश / कृषि मंत्री पटेल ने छिंदवाड़ा में किया ध्वजारोहण
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर उन्होंने सभी को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएँ दी। जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएँ दी। मंत्री पटेल ने समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा मे बेटी खुशी कुकरेजा के निवास पर पहुंचे। बेटी खुशी के देश में पांचवा और मध्यप्रदेश में सीबीएसई 12th में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।छिंदवाड़ा की ही दूसरी बेटी भावना डेहरिया के पर्वतारोहण में तिरंगा फहराने पर कहा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया की बेटी भावना डेहरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (रूस) के शिखर पर तिरंगा फहराकर आज़ादी का जश्न मनाया।मंत्री पटेल ने कहा कि मैं उन्हें इस रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।