ऊर्जा मंत्री तोमर एवं कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की एएसआई अधिकारियों से चर्चा,अगले 10 दिन में एएसआई का दल करेगा स्थल निरीक्षण।

हैरीटेज थीम पर ग्वालियर में किलागेट चौराहे का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) से सौंदर्यीकरण कार्य के लिये जल्द से जल्द अनुमति प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में ऊर्ज मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को एएसआई के अधिकारियों से गूगल मीट के जरिए चर्चा की।

गूगल मीट में तय हुआ कि एएसआई की टीम अगले 10 दिन के दौरान स्थल निरीक्षण करेगी और किलागेट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला स्तर से किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव एनएमए (नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी) को अनुमति के लिये भेजा जायेगा। ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग के समीप होने से किलागेट के सौंदर्यीकरण के लिए एएसआई व एनएमए की अनुमति जरूरी है। यह अनुमति प्राप्त करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गूगल मीट में एएसआई के अधिकारियों से कहा कि किलागेट के सौंदर्यीकरण का काम जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके, इसलिए शीघ्रता से इस कार्य की अनुमति दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि किलागेट का सौंदर्यीकरण शहर की पुरातात्विक व ऐतिहासिक विरासत की थीम पर कराया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गूगल मीट में कहा कि एएसआई दल का निरीक्षण होने के बाद शीघ्रता से एनएमए को प्रस्ताव भेजकर अनुमति प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि किलागेट का सौंदर्यीकरण इस प्रकार से कराया जायेगा, जिससे किलागेट चौराहा आकर्षक बने। साथ ही यहाँ का सड़क आवागमन भी सुगम हो सके।

 

 राजेश पाण्डेय/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal