श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला और हंदवाड़ा में 100 सीटों वाले बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि मूवी थिएटर्स जम्मू-कश्मीर की बढ़ती आकांक्षा का प्रतिबिंब हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत नए बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्देश्य लोगों को मनोरंजक सुविधाएं प्रदान करना, जीवंत सिनेमा संस्कृति को पुनर्जीवित करना, युवा पीढ़ी को फिर से जीवंत करने, चर्चा करने, सेमिनारों के माध्यम से विचार-विमर्श करने के लिए जगह प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर युवाओं के लिए कैफे, वीआर, सम्मेलन और सेमिनार सुविधाएं भी होंगी। तीन दशक से अधिक समय के बाद बारामूला में सिनेमा हॉल की वापसी हुई है। गौरतलब है ‎कि बीते साल (2022) में मनोज सिन्हा ने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था। साल 2022 में श्रीनगर में एक और निजी मल्टीप्लेक्स भी शुरू किया गया था।