तुर्की में आयोजकों ने एक मंच पर एक साथ प्रस्तुत किया सबसे लंबे तुर्की के पुरुष और दुनिया की सबसे छोटी भारतीय महिला
तुर्की में आयोजकों ने दुनिया के सबसे लंबे तुर्की के पुरुष और दुनिया की सबसे छोटी ऊंचाई की महिला जो भारतीय है, को एक मंच पर साथ में प्रस्तुत किया । दोनों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजकों को बधाई। 39 साल के सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) की लंबाई 9 फुट 4 इंच है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guiness World Record) में दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में दर्ज है.जबकि विश्व में भारत की सबसे छोटी ऊंचाई वाली महिला 1 फुट 4 इंच की है।
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे हैं जो की नागपुर की रहने वाली हैं। इनको 16-नवंबर-2011 को अपने 18वें जन्म दिन पर उपहार एक ख़िताब के रूप में दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का और यह अवार्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियो के द्वारा दिया गया, इससे पहले यह ख़िताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। इससे पहले ज्योति आमगे को 2009 में भी टीनएजर में ही ख़िताब मिल चूका हैं. दुनिया की सबसे की छोटी लड़की होने का उस वक़्त इनकी लम्बाई 61.95 सेंटीमीटर थी।
जन्म: 16 दिसंबर 1993 (उम्र 29 वर्ष), नागपुर
ऊंचाई: 63 सेमी
राष्ट्रीयता: भारतीय
माता-पिता: रंजना आमगे, किशनजी आमगे
भाई-बहन: रूपाली आमगे, सतीश आमगे, अर्चना आमगे, वैशाली आमगे