Gujarat Election: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट...
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने 160 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा और हार्दिक पटेल को भी टिकट दिया गया था।
भाजपा की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इनमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। दरअसल, भाजपा ने धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं।
10 नवंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट
गौरतलब है कि भाजपा ने 10 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 160 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इस लिस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 30 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया। इसके अलावा लिस्ट में में 14 महिलाओं को भी जगह दी गई।