मप्र-भोपाल/गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर,संस्कार भारती ने किया गुरुओं का सम्मान, कलाकारों ने दी मंच से प्रस्तुति

प्राचीन कला विद्या से दिलीप बेहरे जी को सम्मानित किया गया। संस्कार भारती जिला भोपाल इकाई द्वारा गुरु वंदना कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कार भारती कार्यालय तुलसी नगर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरुओं का सम्मान किया गया जिसमें सभी मुख्य विधाओं के गुरुओं का सम्मान किया गया। भोपाल/लोक कला एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर कला गुरुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भगवानदास सबनानी जी विधायक भोपाल दक्षिण क्षेत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गिरीश जोशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ । कार्यक्रम में चित्रकला विधा से डॉ रेखा धीमान ,नृत्य विधा से श्रीमती भारती होंबल जी, नाट्य कला एवं प्रकाश संयोजन विधा से श्रीमान कमल जैन, लोक कला विद्या से श्रीमती उमा सक्सेना जी संगीत विद्या से श्रीमती उत्कर्षा साठे साहित्य विधा से डॉ साधना बलवते, प्राचीन कला विद्या से श्रीमान दिलीप बेहरे जी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुरुकृपा संगीत समूह के द्वारा गुरु वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। दीपिका पुरोहित जी द्वारा गुरु की महिमा का भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा लिखी किताब का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में संस्कार भारती की जिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश गलगलेजी,कार्यकम संयोजक नीरव प्रधान और शेखर,शिव,सुहास,प्रियंका,नीरजा,हिम्मत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संस्कार भारती भोपाल के अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा द्वारा स्वागत किया गया,नीरव प्रधान महामंत्री द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दुर्गा मिश्रा,जिला सह महामंत्री द्वारा किया गया। बीके इंजी नरेश बाथम