ग्वालियर जिले के ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान राज्यमंत्री कुशवाहा ने कहा कि ग्वालियर जिले के सभी गाँव जुड़ेंगे मुख्य मार्ग से।
संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में ग्वालियर के ग्राम सांतलपुर और बहांगीकला में 6 करोड़ 62 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुशवाह ने कहा कि सभी गाँव मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि राज्य सरकार सभी गाँवों को डामर की पक्की सड़कों द्वारा मुख्य मार्ग से जोड़ रही है। राज्य मंत्री कुशवाह रविवार को ग्वालियर जिले के सांतलपुर और बहांगीपुर ग्राम में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने सांतलपुर में एक करोड़ 66 लाख और ग्राम बहांगीकला में 4 करोड़ 96 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए।
राज्य मंत्री कुशवाह ने सांतलपुर ग्राम में ग्राम वासियों की माँग पर सामुदायिक भवन और सांतलपुर से स्यावरी तक सड़क जल्द बनाए जाने की बात कही। विकास यात्रा में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन साथ थे।
महेश दुबे