गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बेटियाँ अब वरदान है। राज्य सरकार बेटियों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि 'लाड़ली लक्ष्मी' योजना के बाद अब सरकार 'लाड़ली बहना' योजना शुरू कर रही है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा आज विकास यात्रा के साथ 8 गाँव पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों को हितलाभ वितरित किये।

मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनवास, पखरा, कमरारी, विजयपुर, काराहर, गोपालपुर, भागौर और ग्राम पिसनारी में विकास यात्रा में शामिल हुए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन कर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किये।

विकास यात्रा में अब तक 8 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण और 206 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया है। यात्रा में पूर्व विधायक डॉ.आशाराम अहिरवार, घीरू दांगी,प्रशंता ढ़ेंगुला,योगेश सक्सेना,बृजेश यादव, जीतू कमरिया, विपिन गोस्वामी,अतुल भूरे चौधरी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल रहे।

 अनूप सिंह भारतीय/अलूने