मंगलवार, मार्च 7,खनिज मंत्री सिंह ने प्रदेशवासियों को दी होली पर्व की बधाई
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि होली आनंद, एकता, आत्मीयता, प्यार और खुशी का प्रतीक है। इसकी पावन अग्नि में दरिद्रता, आलस्य, बुराई, नकारात्मकता और दुख का दहन करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे हर्षोल्लास और उमंग के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाएँ, जिससे यह त्यौहार हम सभी के जीवन को सुख, समृद्धि और आनंद से परिपूर्ण कर दें।
मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों 'मन की बात' कार्यक्रम से सभी का आहवान किया था कि होली पर्व को हमें 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प के साथ मनाना है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को भी साकार करना है, जिसमें प्रत्येक प्रदेशवासी को इसका लाभ मिल सके।
खनिज मंत्री सिंह ने सभी से अपील की कि होली पर हर्बल रंगों का ही उपयोग करें।
केके जोशी/बीके इंजी. नरेश बाथम