अयोध्या । यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पूछते हैं कि सरकार छापे क्यों मार रही है। जब उनके पास रुपया, सोने, चांदी, जमीन निकलती है। एजेंसियां उनसे पूछती हैं तो वह कहते हैं कि हमसें न पूछो हम सपा, कांग्रेस के लोग हैं। मोदी को छापा डालने का हक जनता ने दिया है। आज ईमानदार खुशी से घूमता है व बेइमान परेशान है। मोदी किसी भी बेईमान को छोड़ने वाले नहीं हैं। तीसरी बार सरकार बनने पर एक भी पैसा तिजोरी में नहीं बचेगा।
वे अयोध्या के देवकाली बाईपास पर एक होटल में शनिवार को नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने पर भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन को संबोधत कर रहे थे। उन्होने कहा कि स्वच्छ अभियान में डेढ़ करोड़ शौचालय, 15 करोड़ गैस कनेक्शन, हर घर में पानी दिया गया है। मौर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 100 रुपया सरकार से चलता था तो जनता तक 15 रुपया पहुंचता था। आज सरकार ने योजनाओं का 30 लाख करोड़ सीधे खाते में पहुंच रहा है। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी आदि मौजूद थे। सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राममंदिर को देश की एकता का प्रतीक बताया। उन्होने कहा कि राममंदिर के लिए 500 सालों तक संघर्ष हुआ। रामलला का मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को रामलला के जन्मस्थान पर नूतन विग्रह विराजमान होगा। केशव प्रसाद मौर्या ने बेटियों व महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की योजनाएं गिनाईं। उन्होने कहा कि नये संसद भवन में पहला कानून नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित हुआ। यह प्रधानमंत्री की दृढ इच्छा शक्ति से हुआ है। बेटे व बेटी में अंतर नहीं बचा है। अब बेटियां पैदा होती हैं तो वह लक्ष्मी का रूप होती हैं। किसी को चिंता नहीं होती।