लखनऊ ।  यूपी में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए अभ्यर्थी कल से ऑनलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे। इसके तहत उन्हें 16 जनवरी तक आवेदन पत्र भरना होगा। 18 से 22 वर्ष तक के 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। 
गौरतलब है कि भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद शारीरक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा भी क्लियर करनी होगी। लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण होगा इसमें अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थिय़ों की हाइट कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी निर्धारित है। सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम हाइट 147 सेमी होनी चाहिए। मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होना होगा। जिसके तहत पुरुषों को 25 मिनट के भीतर 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।