बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता दुनिया भर में है।उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन अब अमेरिका में अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी की झलक देखने को मिली है। दरअसल, न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी परिवार ने अपने घर पर अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को स्थापित किया है। इस दौरान एक शानदार जश्न का आयोजन भी किया गया, जिसमें नेता अल्बर्ट जसानी भी शामिल हुए।एडिसन में भारतीय सुपरस्टार के एक फैन क्लब द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया। इसी दौरान यहां रहने वाले रिंकू और गोपी सेठ ने अपने घर के बाहर अमिताभ बच्चन की प्रतिमा स्थापित की। इस मौके पर लगभग 600 लोग इकट्ठा हुए, जिसे अक्सर लिटिल इंडिया कहा जाता है। इस मौके पर सभी लोगों ने काफी मस्ती की। लोग पटाखे फोड़ते और डांस करते हुए नजर आए। अभिनेता की प्रतिमा को एक बड़े कांच के बक्से के अंदर रखा गया। इस स्टैचू में अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के मोड में बैठे हुए हैं।