भारतीय टीम को पहले मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी।खिलाफ पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैड के खिलाफ जीत हासिल की। भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।  इस मैच में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारत को 8 विकेट से जीत मिली।इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि मैया बाउचियर ने 34 रन बनाए।