अहमदाबाद | शादी के बाद नव विवाहित जोडा किसी हिल स्टेशन या तटीय क्षेत्र के शहरों में घूमने-फिरने जाते हैं| लेकिन गुजरात एक जोड़ा शादी के बाद चार यात्रा और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पर निकला है और वह भी मोटर साइकिल पर है| अमरेली जिले की सावरकुंडला निवासी माधुरी जयाणी और अहमदाबाद के विराजसिंह राणा का दो साल पहले संपर्क हुआ और बाद में दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे| जिसके बाद गत नवंबर महीने में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली| माधुरी के पिता सावरकुंडला में तबेला चलाते हैं, जबकि माधुरी अहमदाबाद में दो जगह पर कैफे चलाती है| माधुरी और विराज हिन्दू रीति-रिवाज से केदारनाथ में शादी करना चाहते थे| लेकिन नवंबर में केदारनाथ के कपाट बंद होने की वजह से यह संभव नहीं हुआ| कपाट खुलने के बाद माधुरी और विराज मोटर साइकिल पर चार धाम की यात्रा पर निकल गए हैं| आगामी नवंबर को दोनों की कोर्ट मैरिज को एक वर्ष पूर्ण हो जाएगा और उस दिन माधुरी और विराज उत्तराखंड के त्रियुगी नारायण में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करेंगे| इसी त्रियुगी में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था| माधुरी और विराज अब तक बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री की यात्रा कर चुके हैं और अब ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने निकले हैं|