भोपाल  ।   मध्यप्रदेश सरकार की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में गैर अधिमान्य श्रेणी में बीमा करने वाले पत्रकारों के बीमा सूची अभी तक जारी नहीं हो पाये हैं और न ही उनकी बीमा सूची जनसंपर्क विभाग ने अपडेट की है। यह अवधि एक नवंबर से शुरू होनी थी और आज 18 नवंबर हो जाने के बाद भी यह सूची बीमा कंपनी ने अपडेट नहीं की है और न ही जनसंपर्क विभाग ने अपनी वेबसाइट पर डाली है। जिससे गैर अधिमान्य श्रेणी के पत्रकार अपने बीमा कार्ड के लिये भटक रहे हैं।  ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के अधिमान्य व गैर अधिमान्य श्रेणी के लिये स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा योजना यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ संयुक्त रूप से कई वर्षो से लागू की है। इस वर्ष भी इसके आवेदन सितंम्बर में भरे गये थे, जिसमें अधिमान्य श्रेणी के पत्रकारों की सूची तो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आ गई थी। लेकिन गैर अधिमान्य श्रेणी के पत्रकारों की बीमा सूची अभी तक नहीं आई है। गैर अधिमान्य श्रेणी में लगभग पांच हजार से भी अधिक पत्रकारों ने अपना स्वास्थ्य बीमा कराया है। और उनकी बीमा अवधि एक नवंबर 2023 से एक वर्ष के लिये है। लेकिन नवंबर माह के 18 दिन बीतने के बाद भी गैर अधिमान्य पत्रकारों की स्वास्थ्य बीमा हितग्राहियों की लिस्ट अभी तक नहीं आई है जिससे बीमा कराने वाले गैर अधिमान्य श्रेणी के पत्रकार बीमा कार्ड के लिये परेशान है , वहीं इलाज कराने के लिये भी उन्हे भटकना पड रहा है।