3 फरवरी सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वक्ता शिवानी दीदी का भोपाल आगमन
अंतर्राष्ट्रीय वक्ता शिवानी दीदी का सुख शांति भवन में इमोशनल हीलिंग विषय पर संबोधन
सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वक्ता एवं मोटिवेशन गुरु बीके शिवानी दीदी का आज द्वि दिवसीय दौरे पर भोपाल में आगमन हो रहा है। आप ब्रह्माकुमारीज के सुख शांति भवन, मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर नीलबड़ में इमोशनल हीलिंग-अप्रोसेस ऑफ सेल्फ एंपावरमेंट इस विषय पर सभी को संबोधित करेंगे। शाम को 5:00 से 7:00 बजे के बीच में सुख शांति भवन में नवनिर्मित अनुभूति सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम केवल आमंत्रित मेहमानों के लिए रखा गया है। तथा दूसरे दिन प्रातः 5:45 से 6:45 तक ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के भाई बहनों के लिए शिवानी दीदी नवनिर्मित अनुभूति सभागार में प्रेरक उद्बोधन देंगी। मीडिया प्रभाग/ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, पूजा कॉलोनी, नीलबड़ भोपाल