आयुष राज्य मंत्री कावरे ने कहा है कि प्रदेश में गरीब परिवार के लिये कन्या का विवाह नहीं रहा बोझ
फरवरी 24,प्रदेश में गरीब परिवार के लिये कन्या का विवाह बोझ नहीं रहा, राज्य मंत्री कावरे की उपस्थिति में हुए सामूहिक विवाह।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बाद अब गरीब परिवार के लिये कन्या का विवाह बोझ नहीं रहा है। योजना में सभी जाति, धर्म के गरीब परिवारों को कन्या विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है। राज्य मंत्री कावरे गुरूवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा में सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएँ बनाई हैं। हाल ही में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई है। योजना में इस वर्ष जून माह से बहनों को एक हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जायेगी। परसवाड़ा में सामूहिक विवाह समारोह में 461 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्हें उपहार सामग्री प्रदान की गई।
सभी 461 दूल्हों की बारात बैण्ड-बाजे के साथ नगर की मुख्य सड़कों से होती हुई विवाह स्थल पहुँची। विवाह में शामिल प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री और वधु के नाम से 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुकेश मोदी