कटनी । कार्यालय कलेक्ट्रेट कटनी के जनसुनवाई हाल में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मंगलवार 25 जून को कलेक्टर अवि प्रसाद ने नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी।उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और समय-सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया तथा जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सका उन्हे विशेष समीक्षा में दर्ज करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।  मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 177 आवेदन प्राप्त हुए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं सयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों के आवेदन लिये जाकर उनकी समस्यायें सुनी गई।जनसुनवाई में ग्राम पंचायत तिगवां के दिव्यांग रामसनेह लोधी द्वारा भरण पोषण हेतु शासन द्वारा प्रदान की जानें वाली योजना का लाभ प्रदान करने प्रस्तुत आवेदन पर  सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को पात्रतानुसार योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी रामकरण मिश्रा द्वारा कलेक्टर प्रसाद को अवगत कराया गया कि उसकी बच्ची हर्षिता दुबे के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट संबंधी समस्या के कारण आधार कार्ड नहीं बन पाने तथा स्कूल मे दाखिला कराने में परेशानियों का सामना करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक को हर्षिता के आधार कार्ड में आ रही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।  आवेदिका पूजा गुप्ता द्वारा जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर प्रसाद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि उसके दो बच्चे ऋषि गुप्ता एवं ऋषिका गुप्ता जैन नर्सरी बालाजी नगर में पढते है। आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण कोरोना काल मे बच्चों की फीस नही चुकाने के कारण बच्चों की अंकसूची एवं टी.सी प्रदाय नहीं की जा रही। इस पर कलेक्टर प्रसाद द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण मे नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।