मध्य प्रदेश में नए साल में लोगों को लग सकता है बिजली बिल का 'करंट', जानिए- कितनी महंगी होगी?
Bhopal:
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 3.2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा हैं. दायर याचिका में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 49,530 करोड़ रुपये की सालाना जरूरत बताई है.
मध्य प्रदेश में लोगों को बिजली के बिल का फिर से करंट लगने वाला है. अगले वित्तीय वर्ष में बिजली 3.2 फीसदी महंगी हो सकती है. इसके बाद 200 से 300 यूनिट का बिल 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक बढ़ सकता है. राज्य की तीन बिजली कंपनियों ने कमरतोड़ महंगाई के बीच आम उपभोक्ताओं पर नया बोझ डालने की तैयारी की है.
दरअसल, प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों की ओर से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 3.2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा हैं. कंपनी ने आयोग के सामने दायर याचिका में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 49530 करोड़ रुपये की सालाना जरूरत बताई है. याचिका में यह भी जिक्र किया गया है कि बिजली के मौजूदा टैरिफ से तीनों कंपनियों के पास 47,993 करोड़ रुपये आएंगे.