Bhopal:
मध्यप्रदेश के उज्जैन में ग्राम पटेलों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। हजारों लोग अपने अधिकार की मांग लेकर यहां पहुंचे हैं। आयोजन की शुरुआत ही चर्चा में बन गई है। ग्राम सरपंचों का साफा बांधकर एवं उनके चरण धोकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बता दें कि आदर्श ग्रामीण पटेल संघ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित महाकुंभ में मप्र के सभी जिलों के ग्राम पटेल भाग लेने पहुंचे हैं। अपने अधिकार की मांगों को लेकर ग्राम पटेलों का महाकुंभ चिंतामण गणेश मंदिर, महाकाल गार्डन पर आयोजित किया गया। जिसमें यह चर्चा की गई कि सरकार या तो ग्राम के पटेलों का पद सक्रिय करे या इसे समाप्त करे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुमली ने बताया कि ग्राम पटेलों की नाराजगी का परिणाम आने वाले दिनों में सरकार को भुगतना पड़ेगा। ग्राम पटेल निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के गांव की सेवा करते हैं। उसी सच्चे जनसेवकग्राम पटेलों के साथ सरकार ने आज तक न्याय नहीं किया है, लेकिन अब गांव के पटेल इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा।