भोपाल 17मार्च/मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अशोका लेक व्यू परिसर में रसोईयों से की बात मराठी भाषियों ने किया सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओपन थिएटर परिसर में भोजन व्यवस्था देख रहे रसोइयों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा की,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर परिसर में मराठी भाषियों ने सम्मान किया,थिएटर परिसर में मराठी भाषियों के सम्मान से अभिभूत होकर मराठी कन्या को स्नेह से दुलारा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म "छावा" के प्रदर्शन के अवसर पर लेक व्यू अशोका ओपन थिएटर परिसर में भोजन व्यवस्था देख रहे कारीगरों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा की। उनके द्वारा परोसे जा रहे श्री अन्न (मोटे अनाज) के व्यंजन और उन्हें तैयार करने की विधि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा भी की।
अशोक मनवानी/बीके इंजी नरेश बाथम