ब्रह्माकुमारी टीचर बीके आकृति बहन द्वारा 41 बटालियन CRPF बंगरसिया में Meditation As Medication विषय पर कार्यक्रम।
भोपाल- 7 मार्च, राजयोग भवन मेडिटेशन सेंटर अरेरा कॉलोनी भोपाल की ब्रह्माकुमारी टीचर बीके आकृति बहन ने 41 बटालियन CRPF बंगरसिया में Meditation As Medication विषय पर कार्यक्रम को किया संबोधित। CRPF जवानों ने सीखा राजयोग मेडीटेशन, राजयोग मेडीटेशन क्यों जरूरी है और औषधि के रूप में मेडीटेशन किस तरह लाभदायक है,मुख्य वक्ता बी.के अभिलाषा दीदी व बी.के आकृति दीदी ने CRPF जवानों को समझाया। ब्रम्हाकुमारिस संस्था राजयोग भवन द्वारा एम.पी सेक्टर 41 बटालियन CRPF कैंपस बंगरसिया में Meditation as medication विषय पर कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में HK Singh,कमांडेंट 41 बटालियन CRPF, Dr. Chandra Hayanky CMO, Fa Bagrawat Second in Command, Ln Upadhyay DC (Administration), Abhishekh Kumar DC ( QM/M/MTO ) सहित अन्य 196 CRPF जवान सम्मिलित हुए ।
बी.के अभिलाषा दीदी ने राजयोग मेडीटेशन का जीवन में महत्व व परमात्मा का परिचय देते हुए अपनी कमेंट्री द्वारा सभी को राजयोग कराया। व बी.के आकृति दीदी ने Meditation as medication ( ध्यान एक औषधि ) को समझाया। दीदी ने कहा औषधि मनुष्य को ऊपर से स्वस्थ करने की चेष्टा करता है और ध्यान मनुष्य को भीतर से स्वस्थ करने की चेष्टा करता है।कई बार हम शरीर से तो स्वस्थ होते है उस के बावजूद बीमार महसूस करते है, तनाव, चिंता, डिप्रेशन में चले जाते है उस से बचने के लिए मेडीटेशन रूपी औषधि काम आती है जो अंतरिक और बाहरी रूप से स्वस्थ, खुशी व आनंद रूप का अनुभव करती है। बी.के दीपा दीदी ने ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ने पर व राजयोग मेडीटेशन का अपने जीवन में हुए फायदों का अनुभव सभी के साथ साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में HK singh, कमांडेंट 41 बटालियन CRPF ने ब्रम्हाकुमारिस संस्था व दीदियों का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी बल के जवानों व कार्मिकों के लिए इस प्रकार के लाभकारी कार्यक्रमों को आयोजित करने का आग्रह किया। बीके इंजीनियर नरेश बाथम/mp1news