भोपाल | कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एनजीओ, ब्लड बैंक,और बोल्ड डोनेशन करने वाली संस्थाओं और अन्य अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश दिए की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन पर भोपाल जिले में 50 से अधिक जगहों आर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा ।कलेक्टर लवानिया ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में एनजीओ, रक्त एकत्रित करने वाली संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में कहा कि 17 सितम्बर से मेगा स्तर पर ब्लड डोनेशन का अभियान शुरू किया जाएगा |

इसमें भोपाल में एक दिन में 50 से अधिक जगहों पर एक साथ ब्लड डोनेशन करने की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए विशेष ब्लड डोनेशन शिविर, निजी ब्लड बैंको के स्थलो, शासकीय अस्पतालों के साथ चलित वाहन में भी ब्लड डोनेशन किया जा सकेगा ।भोपाल जिले में एक साथ पहली बार  इतने बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं इसकी मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी प्रभाकर तिवारी करेंगे ।बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी संस्थाओं को इस संबंध में सूचनाएं कर दी गई है इसके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है ।17 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से ब्लड डोनेशन कैंप शुरू होगा इसमें जिले में 50 से अधिक जगहों पर विशेष कैंप लगाए जाने जाएंगे ।

कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरित करें और ब्लड डोनेशन के संबंध में बताएं जागरूक लोग आगे आए और ब्लड डोनेशन के लिए अधिक से अधिक लोग  प्रेरित हो।अधिक से अधिक लोग एक ही दिन में ब्लड डोनेशन करते है।तो भोपाल जिला इस संबंध में एक विश्व रिकार्ड भी बना सकता है।इस काम से जरूरतमंद लोगों को ब्लड भी उपलब्ध होगा।कलेक्टर लवानिया ने कहा कि इसके लिए कोई भी व्यक्ति आगे आकर अपना ब्लड डोनेशन कर सकता है इसके साथ ही e-raktkosh वेबसाइट पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है और रजिस्ट्रेशन के बाद कभी भी अपना ब्लड डोनेशन कर सकता है इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर e-raktkosh ऐप डाउनलोड करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं |