श्रीअन्न के बीज किसानों को बांटकर अभियान का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्व योग दिवस के अवसर पर रीवा में श्रीअन्न (मोटे अनाज) संवर्धन अभियान का शुभारम्भ किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मोटे अनाज को अपने खान-पान में शामिल किया जाना आवश्यक है। प्राचीन काल में जब हमारे देश में मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मक्का को नियमित रूप से भोजन में शामिल किया जाता था, तब लोग कम बीमार पड़ते थे। उन्होंने कहा कि हमारा देश श्रीअन्न का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और बड़ी मात्रा में श्रीअन्न का निर्यात किया जा रहा है। आज फिर मोटे अनाज को अपनाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मोटे अनाज के संवर्धन के लिए प्रयासरत हैं। उनका संकल्प है कि भारतीयों की थाली में मिलेट्स जरूर शामिल हों, जिससे हमारे देश के नागरिक स्वस्थ रहे। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने श्रीअन्न के बीज के पैकेट किसानों को वितरित किये।

 

 अंकुश मिश्रा/ताहिर अली/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal