भोपाल 19जुलाई/राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मंत्री नागर सिंह चौहान ने राजभावन में की सौजन्य भेंट

19 जुलाई शुक्रवार, वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नगर सिंह चौहान राजभवन पहुंचे और राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से सोजन्य भेंट कर क्षेत्र के विकास से संबंधित बातचीत की। बीके इंजी नरेश बाथम