एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल ने नए अंदाज में प्रकाशित कैलेण्डर में सांची दूध और दुग्ध उत्पादों को दर्शाया

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन सिंह पटेल ने आज अपेक्स बैंक गेस्ट हाउस में एमपीसीडीएफ कैलेण्डर-2024 का विमोचन किया। एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल ने नए अंदाज में प्रकाशित कैलेण्डर में सांची दूध और दुग्ध उत्पादों को दर्शाया है।

इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव श्री गुलशन बामरा, अपर सचिव श्री अनुराग चौधरी, एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. सतीश कुमार एस और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ आर.के. मेहिया, श्री सुभाष मिश्रा डीजीएम (विपणन), श्री असीम निगम एजीएम (एम एण्ड पी), श्री अजय शाह एजीएम (प्रभारी प्रशासन, क्रय, उद्यानिकी, विपणन), श्री निकेत अग्रवाल, मेनेजर (प्रशासन), श्री आई हुसैन, प्रबंधक (क्यूसी) एमपीसीडीएफ भोपाल के अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया।

 अरूण शर्मा/बीके इंजी नरेश बाथम 

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news