भोपाल 15 अगस्त के पावन पर्व पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री जायसवाल ने सभी देशवासियों को 78वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत काल में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बुनकर, दस्तकार और हस्तशिल्पी भाइयों और बहनों के उत्थान में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार लक्षित वर्ग के हितग्राहियों को स्व-रोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट के जरिये आर्थिक विकास के अनेक अवसर उपलब्ध करा रही है।

राज्य मंत्री जायसवाल ने सभी से विकसित भारत और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिये मिल-जुलकर काम करने और अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाकर देशभक्ति का परिचय देने की अपील की है।

घनश्याम सिरसाम/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mp1news Bhopal