‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ को प्रभावी बनाने के दिये निर्देश,नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर की बैठक में बनी कार्य योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में 'जल गंगा संवर्धन अभियान' 30 मार्च से प्रारंभ होगा। इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए नगर पालिका नरसिंहपुर को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर की विशेष बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि जब हम पूरे मनोयोग से शहर की बेहतरी के प्रयास करेंगे, तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। उन्होंने वार्ड सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की अपील की।

मंत्री श्री पटेल ने बैठक के दौरान कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्रकृति में मौजूद अमूल्य औषधियों के महत्व को समझकर उन्हें सहेजा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए समेकित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने नागरिकों से अपनी सोच को बदलते हुए घर के साथ समाज की स्वच्छता की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन तो कार्य कर ही रहा है, लेकिन इसमें नागरिकों की भागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने नगर पालिका को अनावश्यक खर्चों में कटौती करने तथा जल और सौर ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग पर ध्यान देने का भी आग्रह किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल के दुरुपयोग को रोकने और बिजली बिल को कम करने के प्रयास होने चाहिए। मंत्री श्री पटेल ने सौर ऊर्जा के उपयोग पर बल देते हुए सोलर पैनल लगाने की संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे नगर पालिका परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, महंत श्री प्रीतमपुरी गोस्वामी, पार्षद गण और जनप्रतिनिधियटों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नीलम चौहान सहित और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 राहुल वासनिक/सोनिया परिहार/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal