भोपाल 25जनवरी/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राजपूत ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री राजपूत ने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। इसमें हमें भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दें। इसी संकल्प के साथ हम सभी गणतंत्र दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायें और अविस्मरणीय बनायें।
राजेश पाण्डेय/बीके इंजी नरेश बाथम