यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान सोमवार की सुबह विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट में अपील के लिए पहुंच गए हैं। अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट आगे की कार्यवाही करेगा।सोमवार को कोर्ट में बचाव पक्ष ने अपील और जमानत पर बात रखी थी, जिस पर अभियोजन ने अभियुक्त की बिना उपस्थिति जमानत पर विचार न करने की अपील की गई थी, जिसपर न्यायालय ने बहस के लिए मंगलवार की तारीख तय की थी। मंगलवार को मंत्री राकेश सचान अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंच गए हैं।नौबस्ता में 31 साल पुराने दूसरे की लाइसेंसी रायफल रखने के मामले में पुलिस ने मंत्री राकेश सचान Rakesh Sachan के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में आठ अगस्त को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट आलोक यादव ने मंत्री को दोषी करार देते हुए एक वर्ष कैद और 1500 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी। कोर्ट ने मंत्री को अपील के लिए पंद्रह दिन की जमानत भी मंजूर की थी।