भोपाल 23अप्रैल/मंत्री विजयवर्गीय की पहलगाम आतंकवादियों के हमले पर तीखी प्रतिक्रिया

22 अप्रैल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कि उन्होंने कहा विश्व ने इस हमले के प्रति चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकवाद बढ़ रहा है, उससे पड़ोसी देशों में खतरा पैदा हुआ है और यह एक चिंतनीय विषय है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कड़ा रुख अपनाया है, पाकिस्तान से सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है, पानी बंद करने से पाकिस्तान की इकोनॉमी डिस्टर्ब हो जाएगी क्योंकि जो एग्रीकल्चर बेस्ड इकोनामी है वह तो शून्य पर पहुंच जाएगी। साथ ही मंत्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तानी जिस तरह से आतंकवाद के माध्यम से समाज को बांटने की कोशिश कर रहे है वह असहनीय है, जो कि बर्दाश्त करने योग्य नहीं है,इसकी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए देश की जनता की भी यही मांग है प्रधानमंत्री मोदी जी भी जन भावनाओं के अनुरूप कडा रूख अपना रहे हैं।