बेटे को ढूंढ-ढूंढ कर हारी मां, अब जिगर के टुकड़े के लिए किया इनाम घोषित
प्रयागराज। प्रयागराज से लापता यूनाइटेड यूनिवर्सिटी मेडिसिटी के बीसीए छात्र मो. कैफ का अब तक पता नहीं चल सका है। छात्र के परिवार वाले दर-दर भटक रहे हैं। यूपी पुलिस सुराग जुटाने में नाकाम है तो मां शहनाज अपने जिगर के टुकड़े को ढूंढने कर लाने वाले इनाम देगी। कैफ की मां ने बेटे को लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
यूपी पुलिस नहीं लगा पाई सुराग, पूरे शहर में लगे लापता व इनाम के पोस्टर
मां शहनाज कहती है रुपए की बात नहीं है इनाम की रकम और बढ़ा दी जाएगी लेकिन बस मेरे लाल मिल जाए। इनाम वाले पोस्टर छपवा कर शहर में चस्पा कर दिए गए हैं। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इनामी पोस्टर वायरल कर दिए गए हैं कि शायद इनाम के लालच में कोई बेटे का पता बता दे, या फिर कोई ऐसी सूचना दे दे जिससे कैफ के बारे में पता चल सके।
सीडीआर के आधार पर जांच की जा रही
पुलिस का कहना है कि दोस्तों से पूछताछ सीडीआर के आधार पर जांच की जा रही है। अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है। हां यह पता नहीं चला है कि कैफ कहां और कैसे लापता हो गया। आसपास के जिलों में उसकी फोटो भेजकर जानकारी मांगी गई है। लापता कैफ की कहानी अब और उलझती जा रही है। उसे अगवा नहीं किया गया है। वह खुद गया, उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई तो अब तक उसका पता क्यों नहीं चल रहा है।