भोपाल/पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने किया एमपीसीडीएफ कैलेण्डर का विमोचन
एमपी स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल ने नए अंदाज में प्रकाशित कैलेण्डर में सांची दूध और दुग्ध उत्पादों को दर्शाया।
मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने 24 जनवरी 2023 को एमपी स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के प्रबंध संचालक तरूण राठी के साथ एमपीसीडीएफ भोपाल के द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर 2023 का विमोचन किया और एमपीसीडीएफ अंतर्गत सहकारी समितियों में दुग्ध संकलन एवं पशु आहार संबंधी शिकायतों एवं सुझावों के लिए वाटसअप नंबर संबंधी पोस्टर जारी किया है। कैलेण्डर विमोचन के बाद माननीय मंत्री जी ने प्रबंध संचालक सहित उपस्थित सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाकर उनको नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सांची दूध और सांची दुग्ध उत्पादों के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास गढ़ने का सार्थक प्रयास सभी संघों के माध्यम से करवाया जाना एमपीसीडीएफ भोपाल की सराहनीय पहल है। कैलेण्डर विमोचन अवसर पर एमपीसीडीएफ भोपाल से आरके दूर्वार जीएम (एफओ), दीपक शर्मा जीएम (क्यूसी), सुभाष मिश्रा डीजीएम (विपणन), असीम निगम एजीएम (एम एण्ड पी), अजय शाह एजीएम (क्रय, उद्यानिकी, विपणन), आई हुसैन (प्रबंधक) सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
वाट्सअप नम्बर संबंधी का पोस्टर किया जारी:कैलेण्ड विमोचन के साथ साथ सहकारिता के आधार पर संचालित एमपीसीडीएफ के अंतर्गत सहकारी दुग्ध संघ यथा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और बुंदेलखण्ड (सागर) के माध्यम से 17000 दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध 246000 दूध उत्पादक सदस्यों द्वारा प्रतिदिन करीब 09 लाख लीटर दूध संकलित किया जा रहा है। इन समिति सदस्यों के सार्थक सुझावों के लिए वाट्सअप नम्बर 9179500888 संबंधी का पोस्टर भी जारी किया गया है। इस नम्बर को जारी करने का उद्देश्य यही है कि सहकारी समिति सदस्यगण शिकायतों और सुझावों को सीधे एमपीसीडीएफ स्तर पर पहुंचा सकते हैं। यह वाट्सअप मोबाइल नम्बर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। नए अंदाज में कैलेण्डर प्रकाशित; एमपीसीडीएफ भोपाल के द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर के विमोचर उपरांत माननीय मंत्री जी को कैलेण्डर के प्रत्येक पेज का अवलोकन कराया गया सांची दूध और दुग्ध उत्पादों का एक नए अंदाज में किए गए मनमोहक चित्रण की माननीय मंत्री जी द्वारा तारीफ की गई। कैलेण्डर विमोचन उपरांत सहकारी समितियों में दुग्ध संकलन एवं पशु आहार संबंधी सुझावों के लिए वाटसअप नंबर संबंधी पोस्टर जारी किया है। वाट्सअप नम्बर का पोस्टर जारी करने के उद्देश्य के बार में मंत्री जी को अवगत कराया गया माननीय मंत्री जी ने समिति सदस्यों के सुझाव एक सुनिश्चित प्लेटफार्म पर मिलने की बधाईयां दी है।