छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी।पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीपेथा गांव के रहने वाले पुसु हेमला का शव संदिग्ध अवस्था में तेलीपेथा-पताकुटरू रोड पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी।वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेलीपेथा गांव में रहने वाला हेमला आठ मार्च को किसी काम से अपने गांव गया था।उन्होंने बताया कि नक्सलियों के एक ग्रुप ने उसका अपहरण कर लिया और इसके बाद उन्होंने व्यक्ति की हत्या कर दी। इतना हीं नहीं उन्होंने शव को तेलीपेथा-पताकुटरू रोड पर फेंक दिया।अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक माओवादी पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दावा किया कि हमला पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।