छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसबों को नाकाम कर दिया। नारायणपुर एएसपी पुष्पक शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में रोड डिमाइनिंग अभियान के दौरान सोमवार को 12 किलो का शक्तिशाली बम बरामद किया गया है। जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम बीडीएस टीम के साथ अबूझमाड़ के आकाबेड़ा मार्ग पर सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान सड़क किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखा वायर दिखाई दिया। उसे ट्रैक करते हुए बम निरोधक दस्ते की टीम ने 12 किलो वजनी एक नग पाइप आईईडी बरामद किया है। जिसे डिमाइनिंग टीम ने देखा और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने डिफ्यूज कर दिया। बम काफी शक्तिशाली था। अगर जवान इसकी चपेट में तो बड़ा नुकसान हो जाता। जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादला टल गया। 
नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल अभियान को प्रभावित करने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पुलिया किनारे बम प्लांट किया था।