भोपाल/मप्र- नियुक्ति, उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. जैन बने बरकतउल्ला विवि भोपाल के कुलपति
उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज के गणित के वरिष्ठ प्रो. एवं अकादमिक इंचार्ज को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय ने भोपाल की बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर चार साल के लिए नियुक्ति आदेश दिनांक 13 सितम्बर 2022 को जारी कर दिए। 1985 से इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में पदस्थ डॉ. एस के जैन गणित के प्रोफेसर हैं। इसके पहले वह शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन के प्राचार्य और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव भी रह चुके हैं। सहज सरल और ज्ञान से परिपूर्ण उज्जैन के शिक्षाविद डॉ एस के जैन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति बनने से उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज के समस्त परिवार एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है सभी आशा करते है की डॉ जैन जी के कुशल मार्गदर्शन और कुशल नेत्तृत्व में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षैत्र में नए आयाम और नए उपलब्धि प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उज्जैन इंजीनिरिंग कॉलेज के छात्र एवं वर्तमान में मेपकॉस्ट-भोपाल में कार्यरत प्रधान वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह डाबी और साथ ही उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के 1984 बैंच के छात्र नरेश बाथम वर्तमान में सीईओ mp1news भोपाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो. डॉ एस के जैन को हार्दिक शुभकामनाए प्रदान करते हुए आशा की है की डॉ जैन सर के नेतृत्व में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शिक्षा जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।